RRR बॉक्स ऑफिस पर हिट: बाहुबली वन और टू के बाद मात्र 5 दिन में 620 करोड़ पार कर लिया।

 RRR बॉक्स ऑफिस पर हिट: बाहुबली वन और टू के बाद मात्र 5 दिन में 620 करोड़ पार कर लिया।


rrr फिल्म रिलीज की तारीख rrr movie ki kamai rrr+फिल्म rrr film news


RRR movie box office पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। 550 करोड़ मैं बनी मूवी सिर्फ 5 दिन में 620 करोड़ की वर्ल्ड वाइड इनकम जनरेट की है। पांचवें दिन लगातार इस मूवी ने विश्वभर में 58 करोड़ का बिजनेस किया है साथ ही हिंदी वर्जन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है आर आर आर ने पहले हफ्ते में बाहुबली के कई रिकॉर्ड तोड़े है।


भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी मूवी बनग‌ई RRR


RRR ने अभी तक 412 करोड़ ग्रॉस बिजनेस किया है इसी के साथ आरआर भारत में अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप फाइव फिल्में शामिल हो गई है। इस लिस्ट में राज मोलिनी की बाहुबली 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है जिसकी कमाई है 1031 करोड रुपए। साथ ही दूसरी दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली मूवी बाहुबली जिसने 418 करोड़ कमाया है साथ ही रजनीकांत की 2.0 मूवी ने 408 करोड़ कमाए है और पांचवें नंबर पर आमिर खान की दंगल मूवी आती है जिसने 378 करोड़ कमाए है इसमें सोचने वाली बात यह है कि टॉप फाइव लिस्ट में साउथ की ही 4 मूवी है और बॉलीवुड की मात्र एक मूवी।


rrr फिल्म रिलीज की तारीख rrr movie ki kamai rrr+फिल्म rrr film news rrr box office collection rrr collection rrr release date rrr first day collection



5 दिन में 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया

मनो बाला विजय बाला ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया और कहा कि आर आर आर ने पांचवें दिन में 58 करोड़ का वर्ल्ड व्हाईल बिजनेस किया है यह फिल्म पांचवें दिन 621 करोड़ की कमाई कर रही है।


हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदेश अनुसार ईस मूवी ने 15 करोड़ की कमाई की है फिल्म के 5 दिन बाद 107 करोड़ की कमाई करके ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।


हिंदी में नेक्स्ट टारगेट 200 करोड़ का

RRR फिल्म का हिंदी वर्जन डायरेक्टर राजामौली ने की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगा और थोड़े ही दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगा।


राज मोहिनी की तीसरी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की की कमाई

अन्य एक पोस्ट में तरण आदर्श ने कहा था कि आर आर आर ने हिंदी में 100 करोड़ की कमाई की है। राज मोहिनी की तीसरी फिल्म में हिंदी में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है इससे पहले बाहुबली तथा बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को 100 करोड़ से ज्यादा क्लब में एंट्री ली थी राम चरण और जूनियर एनटीआर की पहली हिंदी फिल्म है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।


यह फिल्म हिंदी तमिल तेलुगू कन्नड़ मलयालम लैंग्वेज में रिलीज हुई है


लाइफ टाइम बिजनेस में बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी यह मूवी

तरण आदर्श ने कहा कि पहले ही हफ्ते में आर आर आर ने 2015 में रिलीज हुई बाहुबली का सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। तदुपरांत आर आर आर मूवी कोरोनावायरस के बाद 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली छुट्टी फिल्म बनी है इससे पहले सूर्यवंशी पुष्पा गंगूबाई काठियावाड़ी तथा कश्मीर फाइल 100 करोड़ क्लब एंटर हो गई है

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url