Samantha Biography in hindi? सामंथा ने कैसे की अपने करियर की शुरुआत? चलिए जानते है सामंथा का फिल्मी सफर।
Samantha Biography in hindi? सामंथा ने कैसे की अपने करियर की शुरुआत? चलिए जानते है सामंथा का फिल्मी सफर।
दोस्तों आज के इस ब्लॉग साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी ऐक्ट्रेस के ऊपर है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ अपनी फैमिली की फाइनेंशियली कुछ हेल्प करने के लिए एंट्री करी थी, क्योंकि उस वक्त उनके घर के हालात बहुत ही तेजी से खराब होने लगे थे। मगर उन्हें फिल्म मेकर्स और ऑडियंस के द्वारा इतना पसंद किया गया कि आज वो सिर्फ साउथ की ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया की एक जानी मानी एक्ट्रेस बन गई हैं, जिनके फ्रेंस आज इंडिया के कोने कोने में मौजूद हैं। जी हां, दोस्तो हम बात कर रहे हैं। तमिल और तेलगू फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा अक्कीनेनी की।
तो चलिए आज हम आपको सामंथा की पूरी लाइफ जर्नी को शुरू से जानते हैं और उनके इतने सक्सेसफुल एक्टर बनने तक के पूरे सफर को अच्छे से समझते हैं
who is samantha
why did samantha leave akkineni?
why samantha is giving divorce?
why naga chaitanya and samantha getting divorce?
सामंथा का जन्म कब और कहा हुआ?
तो इस कहानी की शुरुआत होती है 28 अप्रैल 1987 को जब तमिलनाडु के कैपिटल मद्रास जिसका नाम चेन्नई है उसमें मौजूद एक लो और मिडल क्लास फैमिली में सामंथा रुथ प्रभु का जन्म हुआ था।
उनके पिता का नाम Joseph Prabhu है जो कि तेलगू ओरिजन से बिलोंग करते हैं जो उस वक्त चेन्नई में एक प्राइवेट जॉब किया करते थे और उनकी मां का नाम Ninette Prabhu है जो कि मलयाली ओरिजन से बिलोंग करती हैं और एक हाउसवाइफ हैं और साथ ही सामंथा के दो बड़े भाई जॉनथन और डेविड भी हैं,
जिसका मतलब वो अपनी फैमिली में सबसे छोटी हैं और अपने माता पिता दोनों के ही अलग अलग रीजनल बैकग्राउंड होने के बाद भी वो खुद को एक तमिलियन मानती हैं। यानि कि उनके हिसाब से वो तमिल ओरिजिन से बिलांग करती हैं।
सामंथा के जन्म के वक्त उनका पूरा परिवार उनके नाना नानी के घर पर ही रहता था। यानि उनका शुरुआती जीवन उनके ननिहाल कैराला के ही एक शहर अलपुझा में गुजरा। लेकिन थोड़े टाइम यहां रहने के बाद उनका परिवार चेन्नई में शिफ्ट हो गया।
सामंथा ने कितनी पढ़ाई की और उनके स्कूल कॉलेज का नाम किया है
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने स्कूल की पढ़ाई Holy Angels Anglo Indian Higher Secondary School, Chennai और कॉलेज की पढ़ाई सेकी है। जिसके बाद समानता में अपनी ग्रेजुएशन कॉमर्स में करने के लिए चेन्नई के ही एक कॉलेज Stella Maris College, Chennai में एडमिशन ले लिया और दोस्तो हम आपको बता दें कि सामंथा अपने स्कूल और कॉलेज दोनों ही जगहों पर एक बहुत ही ब्रिलियंट स्टूडेंट मानी जाती थी और उनका नाम इन दोनों ही जगहों पर टॉपर्स की लिस्ट में हमेशा सबसे ऊपर रहता था, जिसकी वजह से उन्हें यह विश्वास था कि कॉलेज खतम होने के बाद उन्हें कोई ना कोई नौकरी तो ज़रूर ही मिल जाएगी, जिसकी मदद से वो अपनी फैमिली को फाइनेंशियली सपोर्ट कर पाएंगी।
सामंथा के फिल्मि करियर की शुरुआत कब हुई?
मगर उन्हें क्या पता था कि उनके किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था क्योंकि जब सामंथा अपनी ग्रैजुएशन कर रहीं भी तभी अचानक उनके फेमिली की फाइनेंशियल कंडीशन काफी ज्यादा खराब होने लगी और एक टाइम पर सामंथा बहुत चाहकर भी अपनी फैमिली की फाइनेंशियल तौर पर कुछ हेल्प नहीं कर पा रही थी, लेकिन इसी बीच उनकी एक फ्रेंड ने उन्हें बातों बातों में ही सुझाव दिया कि उन्हें मॉडलिंग की फील्ड में ट्राय करना चाहिए और क्योंकि इस वक्त उनकी फैमिली की फाइनेंशियल कंडीशन कुछ ज्यादा ही खराब थी तो सामंथा ने भी अपने उस दोस्त की बात मानते हुए मॉडलिंग करने का मन बना लिया जिससे कि वो अपनी फैमिली की कुछ हैल्प कर पाएं और क्योंकि सामंथा बहुत ब्यूटिफुल और क्यूट तो दिखती ही थी, जिसकी वजह से उन्होंने कुछ फोटोशूट और मॉडलिंग के ऑडिशन दिए।
जिसके बाद उन्हें कुछ कंपनीज में फोटोशूट करने के ऑफर्स आने लगे और धीरे धीरे उन्हें बड़ी कंपनीज की तरफ से भी एड शूट के ऑफर्स मिलने लगे। दोसतो ये वक्त था 2005 के आसपास का जब सामंथा के मॉडलिंग कैरियर की शुरुआत हुई थी। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन के साथ ही पार्ट टाइम मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था, जिसमें कि वो बहुत ही तेजी से सक्सेसफुल होती जा रहीं थीं और इसी तरह 2007 में जब सामंथा नायडु होल नाम के एक लिंगरी ब्रैंड के लिए फोटोशूट करा रही थी, तभी फिल्ममेकर एस रवि वर्मन की नजर सामंथा पर पड़ी।
दरअसल रवि वर्मन उस वक्त एक सिनेमैटोग्राफर के तौर पे काम किया करते थे जो के बहुत टाइम से अपनी लिखी हुई स्क्रिप्ट पर एक मूवी बनाना चाहते थे जिसके लिए वो एक न्यूकमर एक्ट्रेस ढूंढ रहे थे।
लेकिन जब उन्होंने सामंथा को मॉडलिंग करते हुए देखा तो वो उनसे बहुत इम्प्रेस हुए जिसकी वजह से उन्होंने सामंथा के तीन मिनट की एक मॉडलिंग ओडिसन रील को देखा जिसके बाद इन्होने सामंथा को अपनी पहली फिल्म में ज्यादा देर ना करते हुए साइन कर लिया और क्योंकि समानता भी अभी इस फील्ड में नई थी और इनके पास किस तरह से किसी फिल्म का ऑफर आना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था, जिसकी वजह से समानता ने भी ज्यादा देर ना करते हुए मोस्कोविन कावेरी नाम की इस मूवी को साइन कर दिया, जिसकी वजह से अब समानता का कैरियर मॉडलिंग से शिफ्ट होकर ऐक्टिंग की तरफ हट गया।
दोस्तो सामंथा की इस पहली फिल्म की शूटिंग तो 2007 में ही शुरू हो गई थी। मगर बजट की कुछ प्रॉब्लम की वजह से इसे खत्म होने में काफी टाइम लग गया और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन की नजर सामंथा पर पड़ी, जो के उस वक्त उनकी एक्टिंग को देखकर काफी इम्प्रेस हुए।
जिसकी वजह से उन्होंने समानता को अपनी अगली फिल्म Ye Maaya Chesave में कास्ट कर लिया, जिसकी वजह से सामंथा का अब फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले ही दो फिल्मों में एक्टिंग कर रही थी और उनकी इस दूसरी फिल्म Ye Maaya Chesave में उनके साथ naga chetaniya थे जिनके करियर की भी यह दूसरी फिल्म थी और क्योंकि यह एक तेलुगू फिल्म थी और उस समय समानता तेलगू लैंग्वेज को अच्छे से बोलना नहीं जानती थी, जिसकी वजह से शुरुआत में पूरे डायलॉग याद करने और बोलने में बहुत दिक्कत हुई। मगर उस फिल्म के डायरेक्टर और पूरे क्रू ने समानता की काफी मदद करी जिसकी वजह से उस फिल्म की शूटिंग बहुत ही कम समय में पूरी हो गई। जिसकी वजह से यह फिल्म उनके सबसे पहले रिलीज होने वाली फिल्म थी और क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म थी। इसलिए इसका हिट होना बहुत जरुरी था और आखिरकार हुआ भी ऐसा ही 26 फरवरी 2011 को यह फिल्म Ye Maaya Chesave रिलीज हुई जिसे कि लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया
इस फिल्म में सामंथा के द्वारा की गयी बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए उन्हें सिनेमा अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड, साउथ फॉर्वड फीमेल डैवी और नंदी अवॉर्ड में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया और बहुत तो अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि समानता की इस फिल्म की रीमेक भी बॉलीवुड में एक दीवाना था। नाम से 17 फरवरी दो हज़ार 12 को रिलीज हो चुकी है। ये माया की साउथ फिल्म के बाद समानता को सबसे पहली मिली हुई फिल्म स्कूल कावेरी भी 27 अगस्त 2 हज़ार 10 को रिलीज हुई जिसमें कि एक बार फिर समानता की एक्टिंग को लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया और क्यों सामंथा अब तक दो सुपरहिट फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और लुक्स से लोगों का दिल जीत चुकी थी जिसके वजह से अब उन्हें साउथ के बड़े बड़े ऐक्टर्स के साथ भी काम मिलना शुरू हो गया।
जिसमें कि वो जूनियर एनटीआर और महेश बाबू जैसे साउथ के सुपर स्टार्स के साथ Brindavanam और Vinnaithaandi Varuvaayaa नाम की दो फिल्मों में नज़र आई जो कि एक बार फिर हिट मूवी साबित हुई जिन्हें कि लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया।
दोस्तो यूतो सामंथा अब साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन चुकी थी, लेकिन अभी उन्हें वो सक्सेस मिलनी बाकी थी जिसके वो हकदार थी और आखिरकार ये 2012 में वो समय भी आ गया। दरअसल इस साल उनकी दो बड़ी सुपरहिट फिल्में Neethaane En Ponvasantham और Billa 2 रिलीज हुई थी, जिनमें से एक Billa 2 तेलुगू फिल्म थी जो कि 6 जुलाई 2012 को रिलीज हुई थी और 26 से ₹40 करोड़ की बजट में बनाई गई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरे 130 करोड़ का बिजनेस किया और वहीं दूसरी तरफ Neethaane En Ponvasantham तब एक तमिल फिल्म थी जो कि 14 दिसंबर 20p12 को रिलीज हुई थी जिसने कि बॉक्स ऑफिस 47 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बिजनेस किया
अपनी दोनों फिल्मों के लिए सामंथा ने आठ अवॉर्ड जीते, जिसमें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस और नंदी अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल एक्टर्स भी सामने आया।
इसका मतलब सामंथा में एक साथ तमिल और तेलगू दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड जीत लिया था और यह दोनों ही अवॉर्ड्स एक साथ जीतने वाली सामंथा साउथ की पहली ऐक्ट्रेस बनी और अपनी इसी बड़ी कामयाबी के बाद सामंथा साउथ की और भी कई बड़ी और बिग बजट मूवीज में भी नजर आने लगीं और इसी तरह साउथ की मूवीज बनाते हुए ये सामंथा में 3 जून 2021 को रिलीज हुई। अमेजन प्राइम की वेब सीरीज the family man के सीजन टू मैं भी एक साथ ओटीटी प्लैटफॉर्म पर बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया जिसमें भी उनकी एक्टिंग को पूरे इंडिया में पसंद किया गया।
और हाल ही में रिलीज हुई मूवी पुस्पा में वह आइटम सॉन्ग करते नजर आई जो कि बहुत हिट सॉन्ग साबित हुआ
अपनी सक्सेसफुल मूवीज में एक्टिंग की वजह से और सामंथा, साउथ सिनेमा की बनाता बेस्ड और मोस्ट डिमांडेड एक्ट्रेस बन गई हैं,
जिनके फैन्स सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में मौजूद हैं और अगर हम सामंथा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो आप सभी को तो पता ही होगा कि सामंथा ने 2007 में तेलगू इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नागा चैतन्य से शादी कर ली और 2021 में कई कारणों के चलते उनका डाइवोर्स भी हो गया था
इसके साथ ही आज सामंथा एक सुपरस्टार एक्ट्रेस होने के अलावा टाइम टाइम पर जरूरतमंद लोगों के लिए डोनेशंस और उनकी मदद करते हुए नजर आती रहती है और इस सबके अलावा समानता अक्कीनेनी आज अपना खुद का एक एनजीओ भी चलाती है, जिसके जरिये वो जरूरतमंद महिलाओं और छोटे बच्चों की हर तरह से हेल्प करती हैं और सिर्फ इतना ही नहीं असमानता अपने ब्रैंड प्रमोशन से जितने भी पैसे कमाती हैं वो सारे पैसे उनके एनजीओ को दान किए जाते हैं, जिससे कि उनकी अच्छाई और दूसरों के प्रति प्यार का भी साफ दिखता है








