JR. NTR ने कैसे रखा कदम फिल्म इंडस्ट्री में? कैसे बने साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर? जूनियर एनटीआर biography

 

JR. NTR ने कैसे रखा कदम फिल्म इंडस्ट्री में? कैसे बने साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर? जूनियर एनटीआर biography 



JR. NTR ने कैसे रखा कदम फिल्म इंडस्ट्री में? कैसे बने साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर? जूनियर एनटीआर biography


दोस्तो इस दुनिया में बहुत से लोग कामयाब होने और अमीर होने में अपनी पूरी की पूरी जिंदगी मेहनत करने में गुजार देते हैं, लेकिन फिर भी कामयाब नहीं हो पाते लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हिम्मत नहीं हारते और अपनी मंजिल को हासिल करके रहते हैं और ऐसे लोग जब कामयाब हो जाते हैं तब वे दूसरे लोगों के लिए एक्सप्रेशन बन जाते हैं।


 आज के इस Post में हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे रिचेस्ट और कामयाब एक्टर्स में से एक JR. NTR की लाइफस्टाइल के बारे में बताएंगे। जूनियर एनटीआर ने बचपन में ही अपने एक्टिंग के पैशन को पहचान लिया था और बचपन में ही अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने स्ट्रगल करना शुरू कर दी थी।


JR. NTR का पूरा नाम

दोस्तों जे आर एनटीआर का रियल नेम नंदपमूरी तारक रामाराव और इनका निक नेम, मैं यंग टाइगर और तारक जे आर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद में हुआ था और 2022 के साथ इनकी उम्र हो चुकी है 38 साल।


जूनियर एनटीआर कितना पढ़ा लिखा है

जूनियर एनटीआर ने अपनी स्कूलिंग विद्याअन्ना हाई स्कूल हैदराबाद़ से किया और इन्होंने अपने ग्रैजुएशन सेंन मैरीज कॉलेज हैदराबाद से किया। जे आर एनटीआर को बचपन से एक्टिंग करना अच्छा लगता था और बहुत ही छोटी सी उम्र में इन्होंने अपने ऐक्टिंग के पैशन को देखते हुए ठान लिया कि उन्हें एक्टर बनना है। Jr. Ntr पेशे से एक प्रोड्यूसर डांसर और सिंगर हैं। 


जूनियर एनटीआर के करियर की शुरुआत कैसे हुई

 अब चलें तो बात कर लेते है jr. Ntr के कैरियर के बारे में। Jr. Ntr ने 1991 में तेलुगू मूवीज में चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और उनकी पहली मूवी का नाम था। ब्रह्माशिवविश्वमित्र पहली मूवी करने के बाद लगभग छह साल तक जे आर एनटीआर को कोई काम नहीं मिला। इसके बाद 1996 में सिर्फ 13 साल की उम्र में जे आर एनटीआर को दूसरी मूवी में काम मिला जिसका नाम था रामायणम। इस मूवी में उन्होंने राम भगवान का रोल प्ले किया था। काफी मूवीज में ऐक्टिंग करने के बाद एनटीआर ने मूवीज में सिंगिंग करना भी स्टार्ट कर दिया और उनका पहला गाना Yamadonga मूवी के लिए रिकॉर्ड किया गया, जिसका नाम था  OLammi Thikkareginda जो दो हज़ार 1 में जे आर एनटीआर ने मूवीज में हीरो की एन्ट्री ली और उनके पहले मूवी जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। उसका नाम था स्टूडेंट नंबर वन और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धूम मचा दी थी और यह मूवी जे आर एनटीआर के ऐक्टिंग कैरियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस स्टार में काफी मूवीज हिट देने के बाद दो हज़ार 3 में जे आर एनटीआर नागा मूवी में लीड रोल प्ले करते हुए नजर आए। इसके बाद 2016 जे आर एनटीआर की मूवी Naannaku Prematho ने तो बॉक्स ऑफिस पर सारे तेलुगु मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ डाले। यह मूवी तेलुगू सिनेमा की सबसे सुपरहिट मूवीज में से एक बन गई। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ का बिजनेस किया था और आपको बता दे कि अच्छे एक्टर होने के साथ साथ जेआर एनटीआर एक अच्छे एंकर भी इन्होने दो हज़ार 17 में बिग बॉस तेलूगू सीजन वन होस्ट किया था। इसके अलावा जे आर एनटीआर ने अपने कैरियर में बहुत पर हिट मूवीज किया, जिनके नाम हे Janatha Garage,Student No.1 और simhadri। और अभी हाल ही की एसएस राजमौली की मूवी RRR में  jr ntr ने अपने एक्टिंग के दम पर लोगो का दिल जीत लिया और यह मूवी बॉक्सोसऑफिस सुपरहिट हो रही है।

JR. NTR ने कैसे रखा कदम फिल्म इंडस्ट्री में? कैसे बने साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर? जूनियर एनटीआर biography


जे आर एनटीआर को कीतने अवॉर्ड्स मिले

जे आर एनटीआर को कीतने अवॉर्ड्स मिले

अब चलीए तो बात कर लेते हैं जे आर एनटीआर के अवॉर्ड्स के बारे में। जे आर एनटीआर को बहुत सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं। डिफरेंट डिफरेंट कैटिगरी में। 


Jr. NTR की फेमिली

Jr. NTR की फेमिली JR. NTR ने कैसे रखा कदम फिल्म इंडस्ट्री में? कैसे बने साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर? जूनियर एनटीआर biography


 चलिए तो अब आपको बताते हैं जेआर एनटीआर के फैमिली के बारे में जे आर एनटीआर के पिता का नाम है नंदमूरीहरीकृष्णा। जे आर एनटीआर की मां का नाम शालिनी नंदमूरी। जे आर एनटीआर के दो भाई है जिनका नाम है नंदपुरी कल्याण राम और जनकि राम नंदमूरी। जे आर एनटीआर की बहन का नाम हे नंदमुरी सुहासिनी। Jr ntr की बीवी का नाम लक्ष्मी जी और के दो बेटे हैं, जिनके नाम नंदमूरी अभयराम और भार्गव राम।

Jr ntr की बीवी का नाम लक्ष्मी जी और के दो बेटे हैं, जिनके नाम नंदमूरी अभयराम और भार्गव राम।



JR. NTR की नेटवर्थ

  JR. NTR एक मूवी करने के ₹12 करोड़ चार्ज करते हैं। JR. NTR की ज्यादातर इनकम ब्रांडइंडोस्मेंट से आती है जिनके वे डेढ़ करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और इसके अलावा JR. NTR ने कुछ इनवेस्टमेंट भी की हुई है उनसे भी इनकी अच्छी इनकम होती है। इसके अलावा अब बात कर लेते है JR. NTR की नेटवर्थ की JR. NTR की नेटवर्थ है 380 करोड़ रुपए।

  

 Jr NTR का हाउस

Jr NTR का हाउस

 जेआर एनटीआर अपने फैमिली के साथ बंजारा हिल्स हैदराबाद में रहते हैं और इनके घर की कीमत ₹60 करोड़ है 


JR. NTR car collection

JR. NTR car collection

 JR. NTR के पास एक बीएमडब्लू 730ld कार हे जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये। JR. NTR के पास एक Mercedes-Benz GLS 350 कार भी है जिसकी प्राइस है 90 लाख रुपया। इसके अलावा JR. NTR के पास की रेंज रोवर वो कार है, जिसकी प्राइज ₹2 करोड़ है। इसके अलावा JR. NTR के पास एक स्प्रेसो 718 कार है जिसकी प्राइज है ₹90 लाख। 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url