RRR मूवी के डायरेक्टर एसएस राजमौली के बारेम बहुत कम लोग जानते है। जानिए कितनी हिट मूवी डायरेक्ट की? SS rajmowli biography in hindi
RRR मूवी के डायरेक्टर एसएस राजमौली के बारेम बहुत कम लोग जानते है। जानिए कितनी हिट मूवी डायरेक्ट की? SS rajmowli biography in hindi
आपने सुना होगा कि सिनेमा की दुनिया में लोग रिकॉर्ड के पीछे भागते हैं बने बनाए रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की जाती है लेकिन एक व्यक्ति हमारे सलमा में ऐसा भी है जो रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नहीं रिकॉर्ड बनाने के लिए फिल्म निकालता है हम बात कर रहे हैं एसएस राजामौली सर की जिन्होंने पहले पहले बाहुबली और अब ट्रिपल और बनाकर ना सिर्फ बॉलीवुड को बल्कि हॉलीवुड को भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है जी हां दोस्तों ट्रिपल मूवी ना केवल भारत की बल्कि पूरे विश्व में पहले दिन की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई है
इस मूवी को 450 सौ करोड़ रुपए की बजट में बनाया गया था और
उसने अभी तक 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और ओपनिंग डे पर इस मूवी ने ढाई सौ करोड़ का कलेक्शन
किया था वर्ल्ड वाइड जो आज तक किसी बॉलीवुड और ना ही किसी हॉलीवुड मूवी ने किया था। और इसी कारण आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दुनिया के वन एंड ओनली बेस्ट डायरेक्टर एसएस राजामौली की लाइफ स्टाइल के बारे मे।
राजामौली छोटे से गांव से निकलकर आज 1200 सौ करोड़ पर के शानदार घर में रहते हैं। एसएस राजामौली बेसिकली तेलुगू डायरेक्टर है इनके फुल नेम एचडी सायला श्री राजामौली इनका जन्म 10 अक्टूबर साल 1973 को साउथ इंडिया में हुआ दूसरा एसएस राजामौली के पिता जानेमन ए राइडर हैं जिनका नाम है विजेंद्र प्रसाद राजामौली के कैरियर को चार चांद लगाने वाले इनके पिता ही है क्युकी आज तक इन्होंने जितनी में सुपरहिट मूवीस डायरेक्ट की है वह सभी इनके पिता की लिखी हुई है इनके पिता की लिखी हुई और राजामौली द्वारा डायरेक्ट टीवी सुपरहिट मूवीस के नाम है मगधीरा, बाहुबली, बजरंगी भाईजान,
और मनीकरनिका एसएस राजामौली ने अपनी पढ़ाई कंप्लीट होते ही फिल्मों को डायरेक्ट करने का मन बना लिया था उनका सपना था कि वह अपने पिता की लिखी हुई सभी मूवीस को डायरेक्ट करें और आज में सपने को जी रहे हैं राजामौली सर पीछे से एक राइटर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है
अब चलीए तो अब बात कर लेते उनके कैरियर के बारे में इन्होंने प्रिंट डायरेक्टिंग कैरियर की शुरूआत तेलुगू सीरियल को डायरेक्ट की करी और उन्होंने शांति निवासा नाम का एक टीवी सीरियल डायरेक्ट किया जो की इनका डेब्यू था डायरेक्टिंग की दुनिया में बतौर फिल्म डायरेक्टर उन्होंने डेब्यू किया स्टूडेंट नंबर वन मूवी से इस फिल्म के हीरो थे जूनियर एनटीआर यह जूनियर एनटीआर की दूसरी फिल्म थी और राजामौली सर के डेब्यू फिल्म थी और यह फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई और दोस्तो सिनेमा की दुनिया में अगर किसी की डेब्यू मूवी फ्लॉप हो जाए तो उसके लिए कम बैक करना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन राजामौली ने कमबैक किया और साबित किया कि वह 1 लंबी रेस का घोड़ा है जितना आगे जाएंगे जिसकी कोई हद नहीं और दो सालो के गैप के बाद उन्होंने सिम्हाद्री मूवी से अपनी वापसी करी फिल्म की कहानी उनके पिता ने लिखी थी और इस बार भी फिल्म के हीरो थे जूनियर एंड फिल्म को आठ करोड़ पर कि बजट में बनाया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कलेक्शन की थी और यह साल यानी कि 2003 की हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली मूवीस में से एक बन गई थी और जिनके डायरेक्टिंग करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई इस मूवी के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद साल 2005 मैन की मूवी छत्रपति रिलीज हुई जिसमें लीड रोल में थे एकटर
प्रभास 8 करोड़ पर कि बजट में बनी इस मूवी ने ₹24 करोड़ की कमाई करी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट
रही। इसके बाद साल 2006 मिनट की फिल्म विक्रमआडू रिलीज हुई यह वही फिल्म है जिसको रीमिक् करके राउडी राठौर बनाई गई थी 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ₹24 करोड़ की कमाई करी थी और फिल्म के हीरो थे रवि तेजा इसके बाद इनको इनकी कैरियर का सबसे बड़ा ब्रेक थ्रू साल 2009 में मिला फिल्म मगधीरा से 35 करोड़ के बजट में बनाई गई इस मूवी ने डेढ़ सौ करोड़ पर की कमाई करी थी। जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उस समय कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था वह राजामौली ने साफ कर दिखाया था। यह फिल्म 1000 दिनों तक थिएटर में लगी रही थी इस फिल्म के लिए उन्हें नंदी और फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था सन 2010 मैन की फिल्म मर्यादा रामन्ना रिलीज हुई और यह वही फिल्म है जिसको रीमेक करके सन ऑफ सरदार बनाई गई थी इस फिल्म के बाद राजामौली सर एक
बड़े प्रोजेक्ट में लग गए फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ तमिल में बनाया जा रहा था और इस फिल्म को हिंदी में डब करने की प्लानिंग चल रही थी 2 सालों के संघर्ष के बाद यह फिल्म बनकर तैयार हुई फिल्म का नाम था मक्खी फिल्म को बनाने में 25 से ₹40 करोड़ की लागत आई थी और इस फिल्म ने ऑल इंडिया 130 करोड़ की कमाई करी इस फिल्म में बीएफ एक्स का जिस तरह से काम लिया गया वह तारीफ के काबिल था ब्लॉकबस्टर रही साथ ही साथ इस की गिनती उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज में होने लगी मक्खी के बाद राजामौली सर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बाहुबली पर जुट गए इस सीन को यह दो पार्ट में बना रही थी और इस फिल्म के लिए अपने कैरियर के 5 साल इन्होंने जोक दिए 10 जुलाई 2015 को बाहुबली द बिगिनिंग फिल्म को पेन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया। इस फिल्म के लिए जितना कहे उतना कम है इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को इस फिल्म ने पूरी तरह से बदल दिया 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 650 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई साथ ही साथ इस फिल्म को नेशनल अवार्ड नंदी अवार्ड और फिल्मफेयर जैसे ढेरो अवार्ड से नवाजा गया किस सन में साउथ फिल्मों के प्रति लोगों का नजरिया बदला और साथ ही साथ दिखा दिया कि रीजनल फिल्मों में कितना पोटेंशियल है। 2017 में इस फिल्म का सीक्वल बाहुबली द कंक्लूजन रिलीज हुआ और यह फिल्म तो और भी आगे निकल गई ढाई सौ करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म में अट्ठारह सौ करोड़ का कलेक्शन कराओ और यह मूवी के इंडिया की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बन गई लेकिन अब इस मूवी को टक्कर देने एसएस राजामौली की फिल्म RRR रिलीज हो चुकी है जिसको साडे 400 करोड़ पर की बजट बनाया गया है और फिल्म ने अपने पहले ही दिन ढाई सौ करोड़ का कलेक्शन किया है जो आज तक ना किसी बॉलीवुड और ना ही किसी हॉलीवुड मूवी ने किया है कई लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि यह मूवी 5000 करोड़ पर की कलेक्शन करेगी लेकिन तू तो कई लोगों का कहना है कि
बहु बली ट्रिप लाल से ज्यादा अच्छी मूवी थी इस बारे में आपकी क्या राय है हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ।
अब चले तो सब बात कर लेते अवार्ड के बारे में एसएस राजामौली को कई तरह के अवार्ड मिल चुके हैं इन डिफरेंट डिफरेंट कैटिगरीज में जिनकी लिस्ट आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं
अब चले तो आपको मिलवा थे उनके परिवार से एसएस राजामौली के पिता का नाम विजेंद्र प्रसाद एसएस राजामौली की मां का नाम है राजा नंदिनी एसएस राजामौली के भाई का नाम है एसएस कांची एसएस राजामौली की पत्नी का नाम है रामराज्य माली एसएस राजामौली
के बेटे का नाम है एसएस कार्तिकेय एसएस राजामौली की बेटी का नाम है एसएस मयूखा।
अब चलीए बात करते है इनके इनकम के बारे में दूसरा एसएस राजामौली किसी भी मूवी को डायरेक्ट करने की 25 करोड़ पर चार्ज करते हैं लेकिन उन्होंने बाहुबली को डायरेक्ट करने की 1000 करोड़ पर चार्ज किए थे पर rrr मूवी को डायरेक्ट करने के लिए इन्होंने 80 करोड़ पर चार्ज किए हैं इसके अलावा भी आज भारत के सबसे रिचेस्ट डायरेक्टर हैं और इन्होंने कई बिजनेसेस में अपने पैसे भी इन्वेस्ट कर रखे हैं।
अब चलीए दोषतो बात कर लेते इनकी नेटवर्थ के बारे में 2022 के अनुसार इनकी नेटवर्थ हो चुकी है अट्ठारह सौ करोड़ रुपए। एसएस राजमौली का हैदराबाद में शानदार घर है जो इन्होंने हाल ही में खरीदा है जिसकी कीमत है 350 करोड़ पर इस घर की सबसे खास बात यह है कि इसमें राजामौली सर ने एक VFX रूम बना रखा है जिस पर उन्होंने ₹25 करोड़ का खर्चा किया है और यहीं पर बाहुबली और ट्रिपल मूवी के VFX डिजाइन किए गए थे इसके अलावा इस घरमे पार्किंग एरिया और एक बड़ा सा गार्डन है जहां पर इनके पेट डॉग और हॉर्स हैं।
अब चलिए बात कर लेते इनकी कार कलेक्शन के बारे में राजामौली सर की कंप्लीट कार्स कलेक्शन की प्राइस 10 करोड़ से भी ऊपर है इन की सबसे पहली कार है बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जिसके की कीमत एक करोड़ पचास लाख रुपए इसके अलावा इनकी पास 1 रेंज रोवर स्पोर्ट भी है जिसकी कीमत है ₹95 लाख और यह कार इन्होंने बाहुबली की सक्सेस के बाद खरीदी थी राजामौली सर के पास है कि बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज भी है जिसकी कीमत 30 लाख रुपए।
तो ये था भारत के सबसे सुपरहिट डायरेक्टर की लाइफ स्टाइल ब्लॉग अगर आप इनके फैन हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद


